Sunrisers Hyderabad eyes on a winning hat-trick. sunrisers is on second number in the points table. Whereas, rajasthan royals is placed on Fifth position. Sunrisers have won their last two games against mumbai indians and kings XI punjab. Injured bhuvneshwar kumar might make a comeback in the team. but, other pacers are also doing their best. Shikhar Dhawan forms is major concern. However, Hyderabad is balanced team and will try to go on the top of the points table.
जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और अच्छी बात ये थी कि दोनों मैचों में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया था. टीम के लिए शिखर धवन और साहा कुछ खास नहीं कर रहे हैं. बाकी टीम पूरी सधी हुई नजर आती है. हैदराबाद की कल कोशिश रहेगी कि राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर पहले स्थान पर पहुचे.